अवैध रेत परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टरों पर राजस्व विभाग की कार्रवाई

0
115

चंद्रपूर (मोहम्मद सुलेमान बेग ):

शनिवार रात को भद्रावती तहसील में अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों पर राजस्व विभाग के गौण खनिज दल ने कार्रवाई करते हुए दंडात्मक कार्रवाई की।

सूत्रों से मिली गुप्त जानकारी के अनुसार, किनारा नाले से कोकेवाड़ा, धानोली खेत शिवार रोड की ओर अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर (क्रमांक एमएच 29 टीसी 4175) के आने की सूचना मिली थी। इस आधार पर गौण खनिज दल ने कोकेवाड़ा गांव के पास ट्रैक्टर को पकड़ लिया।

यह ट्रैक्टर शेगांव पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने के कारण पुलिस स्टेशन में जमा कराया गया। जांच में पता चला कि यह ट्रैक्टर धानोली क्षेत्र का है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व भद्रावती के तहसीलदार राजेश भांडारकर ने किया। उनके साथ गौण खनिज दल के तलाठी गोविंदा सेलोटे, तलाठी खुशाल मस्के, मंडल अधिकारी अनिल दडमल, निर्दोष फुलबोगे और कोतवाल नितीन बुचुंडे उपस्थित थे।

इस कार्रवाई से अवैध रेत परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है, और राजस्व विभाग आगे भी ऐसी गतिविधियों पर सख्त नजर बनाए हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here