दो लकडबग्गा का शव नागरिको को बदबू से पता चला

0
301

वडसा वन विभाग के अंतर्गत पोर्ला  वन अभ्यारण्य में खरपी गाँव के पास वनक्षेत्र के  कंपार्टमेंट क्रमांक 599 में लकडबग्गा के दो शव मिले। गुरुवार, 7 जनवरी को, सुबह के वक्त नागरिको को कुछ दुरी से बदबू आ रही थी जा कर देखने से लकडबग्गा के शव मिला कुछ दूरी पर फिर एक लकडबग्गा मृतदेह  दिखाई दिया। पहले ही यह प्रजाति लगभग विलुप्त होने के कगार पर है ऐसे मे दो लकडबग्गे की जान जाना दुःख की बात है वन विभाग को सूचना मिलते ही सहायक वनसंरक्षक मनोज चव्हाण और क्षेत्र  सहाय्यक अंबादे अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा किया।

वन विभाग ने प्रारंभिक अनुमान  लगाया जा रहा है की लकडबग्गा की मौत जहर खाने के  हुई होगी। सही कारण क्या है जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद ही  मौत पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here