चिरौली से टोलेवाही इलाके में बाघ ने कुछ दिनोसे से उत्पात मचाया हुआ है, जिससे कई किसानों के मवेशी और भैंस की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इसने चिरोली और टोलेवाही क्षेत्रों में खेतों में जाने वाले लोगों में भी भय का माहौल पैदा हुआ है। इनकी पीडा को समझते हुए मुल पंचायत समिति के चिचाळा-केळझर क्षेत्र की सदस्य वर्षा लोनाबले ने वन विभाग से बाघ के खिलाफ तत्काल कारवाई करने की मांग की है।
इस इलाके प्रभाकर त्रिनागरीवर का 1 गाय, 1 भैंस घायल को किया ।
तो पुणेेश्वर निक्योर के 1 बैल ने 1 गाय को मार डाला, टोलेवाही के सुनील बोकुलवार के 3 मवेशीको घायल किया। दिलीप मैक्कलवार के 2 मवेशी मारे गए हैं।
चिरोली के खेत में ऐसा आतंक बाघ ने फैलाया है की लोग भयभीत हो गए हैं।
हालांकि, वन विभाग को इस बाघ की तुरंत बंदोबस्त करना चाहिए यह मांग पंचायत समिती सदस्य वर्षा लोनबले ने की है।