चंद्रपुर शहर के जलनगर वार्ड में हिरण; वनकर्मी ने सकुशल जंगल छोडा

0
565

चंद्रपूर : चंद्रपुर शहर के जलनगर वार्ड निवासी भाई सहरे के घर मे हिरण आया। गर्मी शुरू होने के कारण हिरण पानी की तलाश में जलनगर आ गया।
घटना की सूचना वन विभाग को मिलते ही वनकर्मियों ने तुरंत हिरण को वहां से  निकाल लिया।
सूचना मिलते ही चंद्रपुर वनविभाग की RRU टीम मौके पर पहुंची और चीतल को सुरक्षित पकड़कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
RRU टीम के वनपाल दुपारे, पाथर्डे, वनरक्षक भीमराव वनकर, पठान और किशोर डांगे शामिल थे।
इस बारे में वन्यजीव प्रेमी बंडू धोतत्रे ने बताया कि रास्ता भटक जाने के कारण हिरण के शहरी क्षेत्र में घुसने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हिरण झाड़ियों या नालों से शहर में प्रवेश किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here