पर्यावरण वाहिनी का इकोप्रो के बंडू धोतरे के अन्न त्याग आंदोलन को समर्थन

0
416

जागतिक वन्यजीव दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण वाहिनी बल्लारपुर द्वारा कारवां बल्लारशाह में जन जागृति कार्यक्रम लिया गया।

इस अवसर पर चंद्रपुर के रामाला तलाब को बचाने के लिए इको प्रो के अध्यक्ष बंडू धोतरे ने अन्न त्याग आंदोलन सत्याग्रह शुरू किया है । रामाला तालाब को बचाना यानी पर्यावरण को बचाना है मानवता को बचाने के उनके इस प्रयास को पर्यावरण वाहिनी बल्लारपुर द्वारा पूरा समर्थन घोषित किया गया है। इस अवसर पर मोहम्मद शरीफ ने वन और वन्यजीवों की रक्षा करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पर्यावरण वाहिनी के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ, उपाध्यक्ष विनायकराव साळवे, सचिव प्रकाश नरसिंहगोज, मनोहर माडेकर, शिवाजी नागरे, अजय अलोने, दिलीप दातरकर ,मोहन भीसे आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here