देश के 52 टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के सफारी पर लग सकता रोक

0
723

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रतिष्ठान (NTCA) असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल मोहम्मद सादिक सुल्तान के हस्ताक्षर में जारी पत्र । देश के 52 टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए फरवरी में NTCA ने पत्र जारी किया। इसमें सभी टाइगर रिजर्व के कोर चेत्र में नो एंट्री झोन बनाने का, सफारी वाहनों के लिए वन वे करने का और शादी पर्यटकों के वाहनों में दिए गए जीपीएस सिस्टम और गति सीमा का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।
NTCA ने बाघ संरक्षण योजना (TCP) को मंजूरी नहीं दी है।
5 जनवरी 2022 को हुई NTCA की बैठक में राजीव प्रताप रूडी NTCA  सदस्य ने सभी प्रतिबंधित वनक्षेत्र में पर्यटन शुरू करने की सलाह दी थी। इस पर केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सभी टाइगर रिजर्व के कोर झोन पर्यटन को बॅन करने पर जोर दिया था।
NTCA  के जारी पत्र से सभी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र से जुड़े टूरिस्ट गाइड, जिप्सी मालक -चालक और रिसोर्ट मालक मे खलबली मची हुई है । इससे इनके रोजगार पर असर होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here