सोमनाथ प्रकल्प के पास कुएं में मिला मृत तेंदुआ

0
367

चंद्रपुर जिले में सोमनाथ प्रकल्प के पासबके कुएं में शुक्रवार, 4 फरवरी 2022 को दोपहर करीब एक तेंदुए का शव मिला । तेंदुए की उम्र लगभग 3 से 4 साल बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि शिकार का पीछा करते हुए तेंदुआ कुएं में गिरकर मर गया है।
ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के बफर झोन से सटे हुए होने से इस क्षेत्र में वन्यजीवों का मुक्त आवाजाही है। कहा जाता है  कि यह घटना कुछ दिन पहले की हो सकती है । घटना की जानकारी मुल वनविभाग को दी गई ।

जानकारी मिलते ही वनविभाग की टीम मौके पर पहुंच कर पंचनामा किया गया । यह जानकारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी नयगमकर ने दी।  आगे की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here