ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के तहत बफर झोन में सीतारामपेठ गांव के इराई जलाशय के पास एक बाघ ने एक इसम को मार गिराया ।
घटना आज 03 फरवरी 2022 को शाम 4.00 बजे के करीब की है। मृतक की पहचान सीतारामपेठ निवासी 55 वर्षीय नमू संभाजी धांडे के रूप में है। वह पेशेसे गाय चराने का काम करता था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नमू संभाजी धांडे शाम करीब 4 बजे अपने जानवरो के लिए खेत से चारा लाते हुए पास मे घास से निकले बाघ ने उनपर हमला कर हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के RFO राघवेंद्र मुन, RO आकाश मल्लेलवार ,गार्ड सुरेंद्र मंगाम, PRT टीम मौके पर पहुंच कर मौका पंचनामा किया। साथ ही घटना की भद्रावती थाने को सूचना दी गई।
आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने चिल्लाने की आवाज सूनी वे मौके पर पहुंचे और बाघ ने नमू धांडे को घसीटते हुए थोडी दूर तक ले गया । मृतक के गले व गाल पर जख्म के निशान हैं इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बाघ का अधिवास हैं।
कई ग्रामीणों ने बाघ को आते जाते देखा है और आज सुबह ही बाघ को इलाके में टहलते हुए देखा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बढ़ते रिसोर्ट के निर्माण से वन्यजीवों की आवाजाही में बाधा आ रही है।
वन विभाग ने वन क्षेत्र से सटे रिसॉर्ट के निर्माण पर रोक लगाने की जरूरत है ताकी भविष्य मे हातसे ना हो।