वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर मोहर्ली वनपरिक्षेत्र (वन्यजीव) की ओर से प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया

0
512

चंद्रपूर :  ताडोबा अंधेरी व्याघ्र प्रकल्प के मोहर्ली प्रवेश द्वार से पर्यटक मार्गदर्शक और वनविभाग के कर्मचारियों ने वन्यजीव सप्ताह की शुरूवात प्लास्टिक मुक्त अभियान से किया गया।  इस अवसर पर फॉरेस्ट कॉलनी, मोहर्ली गांव में प्लास्टिक की बोतलें, वेफर्स पन्नी एकत्रीत किया।

स्वच्छता अभियान के लिए मोहर्ली प्रवेश द्वार के पर्यटक मार्गदर्शक हमेशा से ग्रामपंचायत को भी सहयोग किया है।
झिरो-वेस्ट ताडोबा” प्रकल्प  ताडोबा फाउंडेशन, ग्रामपंचायत मोहर्ली, पंचायत समिती, जिल्हा परिषद चंद्रपूर, NGO reCarkha – The EcoSocial Tribe और My EcoSocial Planet Foundation के सहयोग से शुरू किया गया है।
प्लास्टिक मुक्त वातावरण‘ के लिए वन क्षेत्र के पर्यटन स्थलों के  सड़क पर चलकर, चारों ओर फैले प्लास्टिक कचरे का निस्तारण कर पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाकर श्रमदान के माध्यम से लगातार काम किया जा रहा है।

इस अवसर पर मोहर्ली वनपरिक्षेत्र अधिकारी (वन्यजीव) गोंड, क्षेत्रसहाय्यक विलास सोयाम, वनरक्षक पवन मंदूलवार,पवन देशमुख, प्रियांका जावडेकर, स्नेहा महाजन, सुमीता मट्टामी,  मोहर्ली प्रवेश द्वार के पर्यटक मार्गदर्शक, जिप्सी चालक आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here