ताडोबा में बफर गाइड के कंधे पर होंगे स्टार

0
771

वनविभाग ने एक परिपत्र जारी किया है जिसमें कहा गया है कि ताडोबा गाइड के आंतरिक मूल्यांकन के लिए लिखित और मौखिक परीक्षा 7 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी।
इस परीक्षा में ग्रेट दिया जाएगा 80 अंक से ऊपर मिलने वाले गाइड को 3 स्टार मिलेंगे और गाईड शुल्क 500 रु मिलेगा। जिन्हें 60 से 80 अंक मिलेंगे उनके कंधे पर 2 स्टार होंगे, गाईड शुल्क 450 रु मिलेगा और जो 60 के नीचे दिखेगा, उसे कंधे पर 1 स्टार मिलेगा और 350 रु गाईड शुल्क मिलेगा। जो मूल्यांकन के लिये तयार नही उन्हें गाईड से बंद नही किया जाएगा और ना ही मूल्यांकन के हिसाब से गाइड चार्च मिलेगा उन्हें 300 रु गाइड शुल्क मिलेगा।

बफर गाइड ने स्टार को लेने से  किया इंकार
कोलारा, नवेगांव, रामदेगी, मदनापुर और ताडोबा में अन्य प्रवेश द्वार के गाइड ने स्टार को लेने से इंकार किया है।
वन समाचार के प्रतिनिधि को गाईड ने बताया वनविभाग ने स्थायी लोगों की जिप्सीया गेट पर होनी चाहिए इसपर विचार करना चाहिए जो गांववालों की मांग है । इसे अनदेखा कर ग्रेडेशन के पीछे लगे है। हमे कोई स्टार नही होना।
बफर गाइड को स्टार मिल रहा है तो ताडोबा कोअर के गाईड को भी स्टार मिलेगा क्या ? ऐसी चर्चा भी कुछ गाइड में चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here