
चंद्रपूर (मोहम्मद सुलेमान बेग): ताड़ोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के मोहर्ली वनपरिक्षेत्र में आगरझरी के कक्ष क्र. 189 में लगभग 6 से 7 महीने की एक मादा बाघ शावक 1 दिसंबर, 2022 को मृत पाया गया।
मृत मादा शावक T-60 बाघिन का शावक होने का प्रतीत हो रहा है।उक्त घटना की जानकारी बापू येळे सहायक वनसंरक्षक, मोहर्ली वनपरिक्षेत्र अधिकारी संतोष थिपे, पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. कुंदन पोडचलवार, पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉ. संजय बावणे, NTCA प्रतिनिधी बंडू धोतरे, PCCF प्रतिनिधी मुकेश भांदककर ने मृत बाघ का निरीक्षण किया।
साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ट्रांसलेट ट्रीटमेंट सेंटर लाया गया एवं ताडोबा के क्षेत्र निदेशक डॉ. जितेंद्र रामगावकर के उपस्थिति मे पोस्टमार्टम किया गया और साथ ही बाघ का सॅम्पल जाचं के लिए भेजा गया।
ताडोबा बफर के उपनिदेशक कुशाग्र पाठक के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी मोहर्ली संतोष थीपे जांच कर रहे है।
