चंद्रपूर (मोहम्मद सुलेमान बेग): ताड़ोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के मोहर्ली (बफर) गांव के विलास चौखे की गौशाला में एक बाघ द्वारा गाय पर हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है।
सूत्रों ने बताया कि घटना 01 दिसंबर, 2022 की तड़के हुई है।
वाघाई होमस्टे के सामने विलास चौखे की गौशाला है। सूत्रों ने बताया कि रात करीब दो बजे गांव के पास (chital calling) चीतल की कैलिंग शुरू थी।
मिली जानकारी के मुताबिक बाघने बांस की बाड़ को पार कर हमला किया और गाय ने अपने बचाव की पूरी कोशिश की
बाघ उसे पकड़ने में नाकाम रहा और जब बाघ बाड़ से बाहर निकलने गया तो बाड़ बाहर की नाली में गिरा और नाले के कीचड़ के कारण उसके पैरों के निशान सड़क पर दिखाई दे रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि मोहर्ली गांव मे इस तरह की घटना पहली बार हुई है। पशु चिकित्सालय मोहर्ली के डॉ. चारबे और प्रकाश अक्नूलवार ने गाय का इलाज किया।
घटना की जानकारी मोहर्ली वनपरिक्षेत्र कार्यालय को दी गई। जानकारी मिलते ही मोहर्ली वनपरिक्षेत्र के कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर मौका पंचनामा किया।