कुएं में गिरकर मादा तेंदुए की मौत

0
234

जिल्हा प्रतिनिधी (यश कायरकर): नागभिड वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले,मसली बिट के खेत परिसर के कुएं में गिरकर लगभग एक देढ़ साल की मादा तेंदुए की मृत्यु होने की घटना आज 01 एप्रिल 2023 को सामने आयी है।

उक्त घटना पानोली निवासी भैयाजी मानकर के खेत में स्थित सायगाटा रोड से सटे हुए बिना कटडे के कुएं में 4 दिन पूर्व मादा तेंदुआ गिरकर मौत होने की घटना आज सुबह परिसर में फ़ैले दुर्गंध की वजह से जानकारी मिलने से सामने आयी। उक्त घटना की जानकारी वनविभाग को मिलते ही मौका स्थल पर पहुंचकर वनविभाग कर्मचारियों ने मृत तेंदुए को कुएं से निकालकर शवविच्छेदन किया गया और मौका स्थलपर ही  को जला दिया गया।
मृत तेंदुए सभी अंग सुरक्षित थे।  शवविच्छेदन पशुविकास अधिकारी ममता वानखेड़े, ने किया। मिली जानकारी के नुसार किसी शिकार का पिछा करते हुए मादा तेंदुआ कुएं में गिरकर पानी में डुबने से मृत होने की संभावना व्यक्त किया गया है।
वन गुन्हा नोंद कर दिया गया है।  इस वक्त झेप संस्था के अध्यक्ष पवन नागरे, नागभीड वनपरिक्षेत्र अधिकारी और  वनकर्मचारी आदी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here