गोंदिया-बल्लारशाह रेल्वे मार्ग पर ट्रेन से कटकर चार साल की मादा बाघिन की मौत

0
762

( वनरेल विभाग ने को उचित कदम उठाने चाहिएस्वाब नेचर केअर फाऊंडेशन की मांग )

गडचिरोली (यश कायरकर):

वडसा वन विभाग के वडसा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत एक मादा बाघिन की ट्रेन से कटकर मौत हो गई l मिली जानकारी के अनुसार सुबह गोंदिया से बल्लारशाह की तरफ जाने वाली मालगाड़ी से आज 12 ऑगस्ट सुबह 6:00 बजे के दरमियान वडसा वनपरिक्षेत्र में आने वाले गांधीनगर के पास एक तीन से चार साल उम्र की युवा मादा बाघिन की ट्रेन से कटकर मौत होने की  जानकारी सामने आयी ।

उक्त घटना की जानकारी मिलते ही वडसा वन विभाग के सहायक उपवन संरक्षक चौहान ने उनके मार्गदर्शन में वडसा वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय धांडे ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका चौकशी कर मादा बाघिन का शवविच्छेदन करने के बाद उसे घटनास्थल के करीब ही जला दिया गया।


” हाल के दिनों में गोंदिया – बलहरशाह रेल मार्ग पर कई बाघ, भालू, तेंदुए, गौर, सांभर , चितल, अजगर जैसे सैकड़ो वन्यजीव कुचले जा रहे हैं। जिसके लिए इस मार्ग से तेज गति से जाती गुजरती हुई मालगाड़ियां हैं। जो की ताडोबा , नागझीरा, नवेगांव बांध जैसे अभायरण्य से होते हुए गुजरती है। इन हादसों को रोकने के लिए ‘वन विभाग व रेलवे विभाग’ द्वारा उचित कदम उठाना चाहिए।”- स्वाब नेचर केअर फाऊंडेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here