
( वन व रेल विभाग ने को उचित कदम उठाने चाहिए “स्वाब नेचर केअर फाऊंडेशन की मांग )
गडचिरोली (यश कायरकर):
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही वडसा वन विभाग के सहायक उपवन संरक्षक चौहान ने उनके मार्गदर्शन में वडसा वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय धांडे ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका चौकशी कर मादा बाघिन का शवविच्छेदन करने के बाद उसे घटनास्थल के करीब ही जला दिया गया।
” हाल के दिनों में गोंदिया – बलहरशाह रेल मार्ग पर कई बाघ, भालू, तेंदुए, गौर, सांभर , चितल, अजगर जैसे सैकड़ो वन्यजीव कुचले जा रहे हैं। जिसके लिए इस मार्ग से तेज गति से जाती गुजरती हुई मालगाड़ियां हैं। जो की ताडोबा , नागझीरा, नवेगांव बांध जैसे अभायरण्य से होते हुए गुजरती है। इन हादसों को रोकने के लिए ‘वन विभाग व रेलवे विभाग’ द्वारा उचित कदम उठाना चाहिए।”- स्वाब नेचर केअर फाऊंडेशन
