गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ वन प्रभाग में बाघ की खाल जब्त, दो गिरफ्तार

0
382

(महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ वनविभाग ने की संयुक्त कार्रवाई)

गढ़चिरोली (यश कायरकर):

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ वनविभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कारवाई में 29 नोव्हेंबर 2023 को सुबह के लगभग 3.00 बजे एटापल्ली से जीवगट्टा रोड पर बाघ की खाल की तस्करी कर रहे शामराव रमेश नरोटे, उम्र 30 वर्ष, वासामुंडी और अमजद खॉ अमीर खॉ पठान, उम्र 37 वर्ष एटापल्ली निवासी इन दोनों को हिरासत में  लिया गया । उक्त घटना की कारवाई में आरोपियों के पास से 1 बाघ की खाल, 1 हीरो होंडा मोटर साइकिल, 3 मोबाइल फोन जब्त किए गए है।
उक्त अपराध मामले में आरोपी शामराव रमेश नरोटे, उम्र 30 वर्ष ,वासामुंडी और अमजद खॉ अमीर खॉ पठान, उम्र 37 वर्ष एटापल्ली निवासी इन दोनों पर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 9, 39, 48, 49, ए 49, बी 50 के तहत वन्यजीव अपराध संख्या के तहत 12/2023, तारिख 29 नोव्हेंबर 2023 को अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उपरोक्त कारवाई  रमेशकुमार वनसंरक्षक, गडचिरोली वनवृत्त इनके मार्गदर्शन में भामरागड वनविभाग के उपवनसंरक्षक शैलेश मीणा व उदंती सितानदी टायगर रिजर्व छत्तीसगड वनविभाग उपनिदेशक वरूण जैन और चमू उनके द्वारा संयुक्तरित्या की गई है।
इस संदर्भ में राहूल टोलिया उपवनसंरक्षक आलापल्ली, गणेश पाटोळे, विभागीय वनअधिकारी दक्षता इन्होंने सहकार्य किया। साथ ही चरण भेडके, वनपरिक्षेत्र अधिकारी ऐटापल्ली, सुशिल हलामी, धनिराम पोरेटी व ईतर कर्मचारी इन्होंने भी सहभाग लिया है। मामले में आगे की जांच अशोक पवार सहायक वनसंरक्षक भामरागड़ द्वारा सुरु हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here