चंद्रपूर (मोहम्मद सुलेमान बेग):
ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प की सफारी की बुकिंग के लिए वर्तमान में चल रही वेबसाइट www.mytadoba.org और https://booking.mytadoba.org तुरंत प्रभावी होकर बंद की जा रही है।
दिनांक ३ अगस्त २०२३ से ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प की जंगल सफारी के लिए किसी भी व्यक्ति/ संगठन से बुकिंग की जा सकती है और सफारी बुकिंग के लिए १७ अगस्त २०२३ से आधिकारिक वेबसाइट www.mytadoba.mahaforest.gov.in का उपयोग करना होगा। इसके बाद ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रोजेक्ट की जंगल सफारी बुकिंग केवल www.mytadoba.mahaforest.gov.in पोर्टल के माध्यम से ही की जा सकेगी।
ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प की जंगल सफारी को आनेवाले सभी सैलानियो ने सफारी बुकिंग करते वक्त केवल आधिकारिक वेबसाइट www.mytadoba.mahaforest.gov.in से ही करे। दुसरे कोई भी वेबसाइट से बुकिंग ना करे।