
चंद्रपूर (मोहम्मद सुलेमान बेग):
ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प (कोअर) चंद्रपूर के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मोहर्ली वन सभागृह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
संबंधित रक्तदान शिविर में वनाधिकारियों और वन कर्मचारियों ने पर्यटक मार्गदर्शक, जिप्सी चालक एवं वन मजदूरों ने रक्तदान किया और साथ ही उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मोहर्ली (वन्यजीव), कन्नझरवेशन वाइल्ड लैंड्स ट्रस्ट एवं उर्वी अशोक पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त द्वारा उद्घाटन समारोह ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प क्षेत्र संचालक डॉ. जितेंद्र रामगावकर के हाथ से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प (कोअर) के उपसंचालक नंदकिशोर काळे, महेश खोरे सहायक वन संरक्षक (कोअर), मोहर्ली वनपरिक्षेत्र अधिकारी (कोअर) ए.आर. गोंड, मोहर्ली (कोअर) क्षेत्रसहायक विलास सोयाम, वनरक्षक पवन मंडुलवार, मट्टामी, महाजन, टेकाम एवं राजगडकर आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार, ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के बफर क्षेत्र के 31 गांवों में चलते दवाखाने की सेवा दी जाएगी और उनमें से तीन गावो में रोजाना उपचार किया जाएगा।
