चंद्रपुर जिले में शावक साथ बाघिन की मौत

0
177

चंद्रपूर : (मोहम्मद सुलेमान बेग) जिले के धाबा वन परिक्षेत्र के सुकवाशी वन परिक्षेत्र में कक्ष क्र. 163 व 161 में सड़े-गले हालत में बाघिन के शावक सहित एक बाघिन का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मचा ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम एक और बाघिन के शावक की तलाश कर रहा है। वनविभाग द्वारा तलाशी अभियान के दौरान 25 मार्च 2023 को बाघिन और शावक का शव सड़े-गले अवस्था में मिला और वनविभाग ने मौके पर पंचनामा कर बाघिन और शावक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बाघिन की मौत के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और वन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि मृत बाघिन के और भी शावक थे या नहीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में भी गोजोली सुकवासी वनक्षेत्र में बिजली के तारों की चपेट में आने से वन्यप्राणियों के शिकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
पूर्व में भी बिजली के तार की चपेट में आने से बाघ की मौत हो चुकी है, ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं कि बाघिन का शिकार तो नहीं किया गया है।
आगे की जांच वन विभाग द्वारा गहनता से की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here