CIBA और TATR प्रशासन के सहयोग से Water Bird Census  किया गया

0
288

चंद्रपूर : मोहम्मद सुलेमान बेग

ताड़ोबा क्षेत्र के बड़े तालाब में आने वाले पक्षियों की गणना के लिए इस क्षेत्र की नॅचरलिस्ट एवं गाइड की जानकारी ली गयी तथा तद्नुसार ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व उपनिदेशक (बफर) कृशाग्र पाठक के मार्गदर्शन में मोहर्ली वनपरिक्षेत्र अधिकारी संतोष थिपे एवं उनके सहयोगी के सहयोग से आज दि. 15 फरवरी 2023 को प्रातः 5.30 बजे से 10.00 बजे तक Water Bird Census परीक्षण किया गया। Water Bird Census के लिए तीन टीम का गठन किया गया और विभिन्न वॉटर बॉडी पर नॅचरलिस्ट और गाइड को वनविभाग के वाहन में लाया गया और साथ ही सुरक्षा के लिए दो वनरक्षक भी मुहैया कराए गए।

Water Bird Census मे हिस्सा लेने वाले ताडोबा के रिसोर्ट , होमस्टे प्रतिनिधी , जुनोना, आगरझरी गाईड एवं नॅचरलिस्ट ने सहयोग किया।

साथ ही CIBA के प्रतिनिधि व वनविभाग मोहर्ली के क्षेत्र सहाय्यक संजय जुमड़े, क्षेत्र सहाय्यक आगरझरी एस.एल. बालपाने, वनरक्षक वी. के. जनबंधु, एस. ए.  मंगाम ने सफल करने  सहयोग किया गया।
संरक्षण के दौरान  देखे गए Red Crested Pochard 3000 के करीब  मिले और साथ ही Ciamorous Reed Warbler, Streak throated Swallow, lesser whistling duck, cotton pygmy goose, barn swallow, garganey, ruddy shelduck, river tern, lesser whitethroat, snipe’s sp, greater painted snipe आदी पक्षीयो की जानकारी एकत्र करके वन नीति बनाने में मदद मिलेगी । साथ ही वन्यजीव प्रेमियो ने कहा इतनी बडी संख्या मे प्रवासी पंछी बडी संख्या मे देखना आश्चर्य की बात है। इस तरह की बर्ड संरक्षण ताडोबा कोर व बफर मे हमेशा होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here