चंद्रपूर : चंद्रपुर जिले के नागभीड़ ब्रह्मपुरी मार्ग पर कोरडा गांव के समीप शैलेश जीवतोड़े के खेत में एक बड़ा अजगर निकलने से चर्चा का विषय बना ।
साथ ही खेतों या पहाड़ी इलाकों में सांप दिखना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जब बड़े आकार का अजगर दिख जाए तो चर्चा का विषय बन जाता है।
सूचना मिलते ही जिला परिषद के पूर्व सदस्य संजय गजपुरे मौके पर पहुंचे और इलाके में झेप संस्था के सर्प मित्रों को सूचना दी।
साथ ही इलाके में एक बड़े आकार के अजगर की मौजूदगी की सूचना मिलने पर ग्रामीण उसे देखने के लिए दौड़ पड़े। झेंप संस्था के सदस्यों ने अजगर को सकुशल पकड़ लिया और नागभीड़ वनविभाग कार्यालय ले आए।
इस अजगर की लंबाई 12 फीट और वजन 24 किलो है। जिस अजगर को स्कुल छात्र हमेशा किताबों में देखते थे उसे खुली आखों से देखने का मौका मिलने पर शिक्षक के साथ नागभीड़ वनविभाग के कार्यालय मे आए थे।
अजगर को घोड़ाझरी जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।