
चंद्रपूर (मोहम्मद सुलेमान बेग) : सावली वन परिक्षेत्र के उप वनक्षेत्र नीलासनी पेठगांव में 7 दिसंबर 2022 को खेत मे गए एक किसान पर बाघ ने हमला कर उसे मार डाला।
उक्त घटना में मृतक का नाम कैलास लक्ष्मण गेडेकर (47) निवासी नीलासनी पेठगांव तालुका सावली जिला चंद्रपुर है।
सावली वन परिक्षेत्र के उप वनक्षेत्र व्याहद खुर्द क्षेत्र के नीलासनी पेठगाँव का कक्ष क्र. 201 मे बड़ी संख्या में जंगली जानवरों का आवाजाही है।
खेत मे धान की फसल की कटाई निर्माण कार्य सुरू है और कई किसान अपने परिवारों के साथ खेतों में काम करते नजर आ रहे है और कुछ लोग जलाऊ लकड़ी के लिए वनक्षेत्र में जाते दिखते हैं ।
इस क्षेत्र में किसानों की कई भूमि घने जंगलों से ढका हुआ है और इस क्षेत्र में हमेशा जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है लेकिन हम देखते हैं कि किसान अपनी जान को हाथ में लेकर खेतो मे काम करते नजर आते है।
उक्त घटना के दिन मृतक खेत पर गया हुआ था और देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गयी।
उक्त घटना मंगलवार 6 दिसंबर 2022 दोपहर करीब 2 बजे की है और अगले दिन सर्च ऑपरेशन के दौरान बताया गया कि किसान को बाघ ने मार डाला है।
वन विभाग के अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका पंचनामा किया और मृतक की उच्च स्तरीय जांच के लिए आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है।
