
चंद्रपूर : बल्लारशा वनक्षेत्र के सातारा कोमटी बीट में सामूहिक गश्त के दौरान बाघ मृत अवस्था में कम्पार्टमेंट नंबर 439 मे सुबह 11.15 को 20 ऑक्टोबर 2022 को मिला। उक्त मृत बाघ नर है और लगभग 3 वर्ष का है और बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं
पोस्टमार्टम डॉ. डी. पी.जांभुडे, पशु विकास अधिकारी बल्लारपूर डॉ. कुंदन पोडचलवार, पशु चिकित्सा अधिकारी, ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प चंद्रपूर इस अवसर पर श्रीमती श्वेता बोडू उपवनसंरक्षक मध्ये चांदा वनविभाग चंद्रपूर, एन टी सी ए चे प्रतिनिधी बंडू धोत्रे, पीसीसीएफ वन्यजीव चे प्रतिनिधी मुकेश भांदककर, नरेश भोरे वनपरिक्षेत्र अधिकारी बल्लारपूर उपस्थित थे।
पोस्टमॉर्टम के बाद बाघ के अंगों के नमूने लेकर नागपुर भेजे गए। वनविभाग की ओर से कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
उक्त घटना की जांच मध्यचांदा वनविभाग की उप वनसंरक्षक श्रीमती श्वेता बोड्डू व मध्य चंदा वन परिक्षेत्र चंद्रपुर के सहायक वन संरक्षक (वन एवं वन्य जीव) श्रीकांत पवार के मार्गदर्शन में बल्हारशाह के वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरेश भोवरे कर रहे हैं।
