
चंद्रपूर : मूल तालुका के चिचाळा मे आज 19 ऑक्टोबर 2022 रोज एक बाघ हमले मे दो चरवाहों को मार गिराया।
उक्त घटना में मृतक का नाम नानाजी निकेसर उम्र लगभग 53 वर्ष और धीवरू वासेकर आयु लगभग 55 वर्ष चिचाळा निवासी है । ये दोनों चरवाहे गांव के मवेशियों को चराने जंगल में गए थे। वहां बैठे बाघों ने इन दोनों चरवाहों पर हमला कर उन्हें मौके पर ही मार गिराया।
अचानक बाघ ने इन दोनों चरवाहों पर हमला कर उन्हें मौके पर ही मार गिराने से। गांव खलबली मची है। में इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण व वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर मौका पंचनामा किया।
पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर बाघों के हमले हो रहे हैं और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान हैं और कृषि कार्य के लिए उनके पास गाय और बैल हैं। अब किसानों के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि इन जानवरों को कहां चारा खिलाया जाये।
ग्रामीणों की ओर से बाघ का बंदोबस्त की मांग की जा रही है।
