अज्ञात वाहन की टक्कर में तेंदुए की मौत

0
403

अमरावती : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक नर तेंदुए की मौत रविवार 16 अक्टूबर की सुबह 4.00 बजे से 4.30 बजे के बीच शहर के राहतगांव-बडनेरा न्यू बाइपास स्थित होटल गौरी इन से 500 मीटर की दूरी पर हुई।

वनविभाग की टीम ने मौके पर पंचनामा व पोस्टमार्टम कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वडाळी वनपरिक्षेत्र अधिकारी वर्षा हरणे के अनुसार, लगभग 4 से 5 वर्ष की आयु के एक नर तेंदुए की एक वाहन की टक्कर में जगह पर ही मौत हो गई।
अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
उक्त घटना पशु चिकित्सा विभाग के सहायक आयुक्त आर. डब्ल्यू. खेरडे  के मार्गदर्शन में पशुचिकित्सा अधिकारी ए. जे. मोहोड व डॉ. एस.आर.ठोसर ने पोस्टमार्टम किया। इस अवसर पर सहायक वनसंरक्षक ज्योति पवार, हरने, क्षेत्रसहायक एस. एम. देशमुख, वनरक्षक एस. डी. टिकले, पी.एस. खाडे, के.एन. इंगळे,ओंकार भूरे, राजू पिंजरकर, सी.बी.चोले,संदीप चौधरी, मानद वन्यजीव वार्डन डॉ.जयंत वडतकर आदि उपस्थित थे।  पोस्टमार्टम के बाद मृत तेंदुए को आग के हवाले कर दिया गया। वनसंरक्षक जी. के. अनारसे,उपवनसंरक्षक चंद्रशेखर बाला के मार्गदर्शन मे कारवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here