ट्रेन की चपेट में आने से बाघ की मौत

0
811

चंद्रपुर : राजुरा तालुका में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत उक्त घटना 10 अगस्त को कक्ष क्र. 160 में रेलवे ट्रैक के किनारे हुई और ट्रेन की टक्कर में बाघ के दो टुकड़े हो गए है। बल्लारशाह-काजीपेठ ग्रैंड ट्रंक रेलवे के चनाखा-विहिरगाँव खंड में रेलवे ट्रैक पर बाघ का शव मिला, रेल कर्मचारी गैंगमैन जो नियमित रूप से रेल पटरी का निरीक्षण करते वक्त गैंगमैन को शव दिखाई देते ही अपने वरिष्ठ व वनविभाग को  सूचना दी, सूचना मिलते ही राजुरा वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची, प्रारंभिक जांच के लिए शव को वहा से निकाला और जांच पंचनामा करके अंतिम संस्कार किया जाइगा।

रेलवे ट्रैक के दोनों ओर के जंगल में बढ़ रही जंगली जानवरों की संख्या से आये दिन ट्रेन की टक्कर से भालू-तेंदुए-चीतल आदि की मौत होते नजर आ रही है। पिछले कुछ सालों में ट्रेन की चपेट में आने से मरने वाला यह सातवा बाघ है। भविष्य मे इस तरह की घटनाए ना हो इसलिए ट्रैक के समानांतर जाल लगाने की मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here