
गडचिरोली : देचली वनक्षेत्र के नियतक्षेत्र पेरकाभट्टी में मौजा कम्मासुर गांव के पास से बहनेवाली नहर के माध्यम से सागौन की तस्करी होने की सूचना के आधार पर वनकर्मि गस्त करते समय उन्होंने देखा की नहर से सागौन की तस्करी कर रहे तस्करो का पिछा की किया तो अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले। लेकिन वनविभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नहर से 18 नग सागौन की लकड़ियां ४ लाख रुपये मूल्य की जब्त की हैं ।
वनविभाग सिरोंचा के उपवनसंरक्षक पूनम पाटे, सहायक वनसंरक्षक, एस.जी. बढेकर के मार्गदर्शन में वनपरीक्षेत्र अधिकारी एस. पी. बरसागड़े ने किया।
उक्त वनविभाग के अभियान में वनरक्षक एस.डी. धानभाते, ए.आय. मट्टामी, व्ही. एन. कोरेत, एस.डी. गवाडे, एल. के. गेडाम, एस. के. डंकारवार, वनमजूर मूलकरी आदि उपस्थित थे। आगे की जांच वनपाल एल. एम. शेख कर रहे हैं।
