घोडाझरी तालाब ओवरफ्लो होने की कगार पर

0
910

यश कायरकर (जिल्हा प्रतिनिधी) :
हमेशा से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र और मौज मस्ती करने का ठिकान, नागभीड तहसील स्थित  अंग्रेजों द्वारा बनाया गया घोड़ाझरी तालाब आज 3 साल बाद फिर से पर ऑटो को में मस्ती भरी खुशियां बिखरने के लिए लबालब भर के ओवरफ्लो हो रहा है.  जिसके चलते आज से ही घोड़ाझरी तालाब पर आने जाने वाले और पानी का मजा लेने वाले पर्यटकों का रेलचेल शुरू हो गई है।
लगातार हो रही है तेज  बरसात के कारण घोड़ाझरी का पाणी का लेवल बढ़कर आज घोड़ाझरी ओवरफ्लो की दीवार पर से झलकने लगा है। इसके पहले 3 साल पूर्व 2019 में यह तालाब पूरी तरह से भर के ओवरफ्लो हुआ था। 1 महीने के ऊपर यह और भी चल रहा था। जिससे आसपास के जिला नागपुर से लेकर चंद्रपुर तक और भंडारा से लेकर वर्धा तक चार-पांच जिलों से पर्यटकों ने यहां आकर पानी का लुत्फ उठाया था। इन सभी पर्वतोंको ने 3 साल तक उत्सुकता बस घोड़ाझरी और शुरू होने का इंतजार किया था जो आज पूरा हो गया है जिसके चलते यहां आने  वाले पर्यटकों को से तीन साल बाद यह काफी भीड़ नजर आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here