
पोभूर्णा : पोभूर्णा वनपरिक्षेत्र मे आनेवाले चिंतलढाबा बिट के कक्ष क्र. 119 के बेर्डी जंगल तालाब के करीब एक वृद्ध व्यक्ति का शव 05 मई 2022 को मिलने से परिसर में खलबली मच गई है।
इस घटना की जानकारी बकरी चराने गए चरवाहे को अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया। चरवाहे ने पोलीस पाटील को सूचित किया।
घटना की जानकारी मिलते ही वनविभाग व कोठारी पोलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मौका पंचनामा कर मृतदेह की पहचान करने के लिए पोलीस ने जांच सुरू की है साथ ही आसपास के सभी पोलिस पाटील, पोलिक मित्र को घटना की जानकारी दि गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 55 से 70 वर्ष है, लंबाई लगभग 5.6 से 5.10 इंच, सिर आधा गंजा और दाढ़ी पर सफेद बाल हैं ।
