गोंदिया वनविभाग ने वन्यजीव क्षेत्र में खनन को दी मंजूरी

0
374

गोंदिया: जंगल मे पहले ही वन्यजीवो के आवास के लिए परेशान हैं आपसी झगडो मे बाघ मारे जा रहे तो कही आवास की तलाश मे गाव की ओर जा रहे है मनुष्यों के साथ संघर्ष होते हमेशा नजर आ रहा हैं।
गोंदिया वनविभाग ने आमगांव वन रेंज के अंतर्गत मानेगांव में iron ore खनन के लिए 44 फुटबॉल मैदानों के बराबर 17.56 हेक्टेयर संरक्षित वन भूमि को हटाने के प्रस्ताव की सिफारिश की।
इस परियोजना से 3141 पेड़ों का कत्तल होगा।
गोंदिया में वन्यजीव संरक्षण के लिए काम कर रहे NGO और वन्यजीव संरक्षणवादियों ने जंगल में खनन की अनुमति देने के कदम का विरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here