खेरवाड़ा वनविभाग को अवैध लकड़ियों से भरे 2 कंटेनर और 1 ट्रक जब्त करने मे सफल

0
282

खेरवाड़ा:  खेरवाड़ा वनविभाग की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए अवैध लकड़ियों से भरे 2 कंटेनर और 1 ट्रक को जब्त किया है। साथ ही 3 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहम्मद फजले रब्बी ने बताया कि इस क्षेत्र में हो रही अवैध लकड़ियों की तस्करी की मिली जाणकारी से खेरवाड़ा वनविभाग के कर्मचारी खाण्डी ओबरी टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की। इस दौरान उदयपुर की ओर से आते 1 ट्रक RJ 27 GA 5108 के साथ 2 कंटेनर  RJ 27 GD 1768 और RJ 27 GD 5244 को रोखकर जाँच दौरान 2 कंटेनरों में नीम और पंचमेल की अवैध लकड़ियां पाई गईं। साथ ही ट्रक में बबूल की अवैध लकड़ियां पाई गईं। जिसकी कीमत 5 लाख बताई जा रही है।
वन विभाग के वाहन चालकों से पूछताछ दौरान उन्होने बताया की अवैध लकड़ियों को राजसमंद से सूरत ले जा रहे थे। कारवाई में वनपाल सोहनलाल प्रजापत, वनरक्षक दुष्यंत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, हरीश कुमार मीणा, अशोक कुमार मय जाब्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here