
गडचिरोली : कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला कलेक्टर संजय मीणा ने महाशिवरात्रि के अवसर पर मार्कंडा देवस्थान, चपराळा, अरतर्तोंडी, वैरागड और अन्य स्थानों की तीर्थयात्रा रद्द करने के आदेश जारी किया हैं । हालांकि, 50 लोगों की उपस्थिति में संबंधित मंदिरों में धार्मिक आयोजन किया जा सकता है ऐसा जिला कलेक्टर ने कहा ।
जिला कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा कि हालांकि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कम है, लेकिन मार्कंडा देवस्थान व अन्य स्थानों से होने वाली यात्रा में वार्षिक भीड़ से कोरोना वायरस का प्रकोप की संभावना से इंकार नहीं कर सकते, इसलिए सभी यात्राएं रद्द की जा रही हैं।
