
कुछ दिन पहले तेंदुए ने इस परिसर में हमला किया था। उसके बाद कल दिनांक 17 जानवरी 2021 को फिर एक शिकार हुआ । मृतक की पहचान अभी तक नही हो पाई है। मृतक की उम्र 30 से 35 साल की है।
शिकार किये हुए जगह से करीब 25 फूट कि दूरी पर शिकार को छिपाया गया है।
वन्यजीव ने मृतक का शिकार कर एक पाव खाया हुआ है। मृतक के सर के पीछे भी मार दिखाई दे रहा है।
दुर्गापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जंगली जानवर के हमले में इस्मा की मौत के बारे में पूछताछ की।
