गर्भवती बाघिन को जिंदा जलाने वाले 5 आरोपियो को किया वन विभाग ने गिरफ्तार

0
1082

यवतमाल :
25 अप्रैल 2021 को मांगुर्ला के पास कंपार्टमेंट नंबर 30 में एक गर्भवती बाघिन को जिंदा जला दिया गया था, जिसके बाद बाघिन के दोनों पंजे काट दिए गए थे। इस अमानवीय और क्रूर कृत्य से पूरा महाराष्ट्र हिल गया था। लेकिन वन विभाग ने अपनी जांच जारी रखी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार आरोपियों में नागोराव टेकाम, सोनू टेकाम, गोली टेकाम, बोनू टेकाम, तुकाराम टेकाम और सभी आरोपी वरपोड के रहने वाले हैं।

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए वन विभाग की भारी फोर्स के साथ तड़के करीब 2.30 बजे वरपोड गांव पहुंची. वहां तलाशी अभियान कोम्बिंग ऑपरेशन दौरान सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here