राजुरा:
चंद्रपुर जिल्हे के मध्य चांदा वन विभाग के राजुरा वन अभ्यारण्य के विरगांव उपक्षेत्र एवं रेगूलर फारेस्ट के कक्ष क्रमांक 172 में आज 9 जून 2021 की सुबह एक नर बाघ मृत पाया गया । इससे वन विभाग में खलबली मची हुई है।
मध्य चांदा वन विभाग के उप वनसंरक्षक अरविंद मुंडे के अनुसार बाघ की मौत किस वजह से हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। अभी फिलहाल घटना स्थल पर मौका पंचनामा और पूछताछ जारी है।
राजुरा वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं वरिष्ठ कर्मचारी के मार्गदर्शन में अत्यंत गोपनीय तरीके से कार्यवाही की जा रही ।