
ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के पद्मपुर गेट से कुछ ही दूरी पर आज 31 मई 2021 को सुबह करीब 9.30 के करीब दो बाघों ने ग्रामीणोको दिखाई दिया। इस सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों ने दो बाघों को 5 मिनट तक सड़क पर चलते देखा।
पिछले महीने में तेंदुआ और चीतल की इसी इलाके में एक वाहन दुर्घटना में मौत हुई थी।
चीतल को मारने वाले वाहन का अभी तक पता नहीं चल पाया है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग ने स्पीड ब्रेकर लगाए हैं।
पद्मपुर से मोहर्ली क्षेत्र में जहां गांव में लगातार बाघ नजर आ रहे हैं । ऐसे में वायरल वीडियो में यह फोटो खींचने के लिए खड़ा बाइक स्वार जो मोहर्ली से है । नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है । सामने से दो बाघ चलते आ रहे दिखाई दे रहा है। बाघ उसके बाइक के करीब आया फिर भी वह वहां से हटा नाही। ऐसे में उस पर हमला भी हो सकता है।
वन समाचार के प्रतिनिधि से बात करते हुए वन्यजीव प्रेमी अमोल मेश्राम ने कहा ऐसे नये नये शौकिया फोटोग्राफर पर सख्त कारवाही होनी चाहिए जो वाइड लाइफ का रस्ता रोख रहा है ।
वैसे तो इस मार्ग पर बड़े बड़े बोर्ड लगाए है रास्ता रोखे तो 5000 रु जुर्माना लिया जाएगा। देखते है वन विभाग के अधिकारी इस बाइक स्वार पर क्या कारवाही करते है ।
