
26 मई 2021 बुद्ध पूर्णिमा को होने वाली जंगली जानवरों की जनगणना को स्थगित कर दिया है। वनविभाग ने लगातार यह दूसरे वर्ष बुद्ध पूर्णिमा पर जंगली जानवरों की जनगणना को स्थगित कर दिया है।
ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना फैला है , इसलिए स्थानीय स्तर पर नहीं होगी जनगणना। वन्यजीव विभाग द्वारा प्रधान मुख्य वनसंरक्षक को व्याघ्र प्रकल्प के सभी निदेशकों और विभिन्न जिलों के क्षेत्रीय मुख्य वनसंरक्षको को परिपत्रक भेजा गया है।परिणामस्वरूप इस वर्ष प्रदेश में कहीं भी वन्य जीवों की किसी भी प्रजाति की गणना नहीं होगी।
कोरोना बीमारी को फैलने से रोकने के लिए वन्यजीव विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है
कोरोना बीमारी ने विभिन्न जिलों की सीमाएं बंद कर दी हैं, बिना जरूरी काम के दूसरे जिलों में जाना सख्त मना है.
इसलिए प्रकृति प्रेमी, वन्यजीव प्रेमी, पर्यावरण प्रेमी अन्य जिलों के अभयारण्यों में नहीं पहुंच पाएंगे।
इन सभी वजह को देखते हुए इस वर्ष बुद्ध पूर्णिमा पर होने वाली वार्षिक वन्यजीव गणना को रद्द कर दिया गया है।
