
हैदराबाद :
मंचेरियल जिले के जन्नाराम में लॉकडाऊन के दौरान भीषण दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस जांच से बचने के लिए बाइक सवार तेज रफ्तार में जा रहा था। लेकिन रफ्तार से जाना उसके दोस्त पर पड़ा भारी । घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई है।यह दर्दनाक हादसा 22 मई 2021 को तपालपूर गांव में हुआ
मंचेरियल जिले के जन्नाराम में वनविभाग का चेक पोस्ट है। शनिचर को दोनों यहां से बाइक सवार तेज रफ्तार से निकले थे।
उस समय चेक पोस्ट के पास वनविभाग का एक अधिकारी खड़ा था। तेज रफ्तार बाइक सवार को देख अधिकारी ने रुकने का इशारा किया। हालांकि, दोपहिया वाहन की रफ्तार कम नहीं हुई।
इसी दौरान चौकी से बचने के लिए दुपहिया वाहन तेज कर दिया। उस समय चेक पोस्ट पर मौजूद अधिकारी ने बेरिकेड्स हटाने की पूरी कोशिश की ताकि बाइक सवार को टक्कर न लगे इसी दौरान बाइक सवार एक युवक ने सिर नीचे कर लिया। लेकिन उनके पीछे बैठे युवक को बैरिकेड्स ने जोरदार टक्कर मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
