बाघ के हमले में वृद्धा की मौत

0
1116

यश कायरकर :
तलोदी बालापुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर बीट के कच्चेपार जंगल के कक्षा क्रमांक 70 में आज 13 एप्रिल सुबह मोहफूल चुनने गई वृद्धा, विक्राबाई पांडुरंग खोबरागड़े उम्र (72) को बाघ ने हमला कर मार डाला। जिसकी जानकारी दुपहर 3:00 बजे के करीब मिलते ही कच्चे पर बीट के , तथा वनरक्षक तलोधी वन क्षेत्र के सभी कर्मचारी मौके पर उपस्थित हुए।
खबर लिखे जाने तक मौका पंचनामा होने का था आगे की जांच तलोधी (बा) पुलिस द्वारा तथा तालोधी बालापुर वन विभाग द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here