राज्य में कोरोना रुग्ण की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कई जगहों पर ब्लड की बढ़ती मांग को दूर करने के लिए चंद्रपुर वनवृत्त और जीवन ज्योति ब्लड बैंक नागपुर ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिबीर का आयोजन मुख्य वनसंरक्षक कार्यालय में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर 38 लोगोने वनविभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित नागरिकों ने शिबीर में रक्तदान किया।
साथ ही उपस्थित लोगों को एन. आर. प्रवीण मुख्य वनसंरक्षक ने मार्गदर्शन भी किया।
इस अवसर पर मध्य चांदा के उपवनसंरक्षक अरविंद मुंडे, सहाय्यक वनसंरक्षक प्रीतम सिंह कोडापे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी संतोष थिपे बल्लारपुर, वनपरिक्षेत्र अधिकारी राहुल कारेकर चंद्रपूर, वनपाल नरेश भोयर, संदीप तुपट, वनरक्षक अमित चहांदे, सोनाली सिरसाट, महेंद्र पाटील, संतोष औटकर, भूषण गोड़ने, सुरेश धरजारे आदि ने रक्तदान किया।